कर्क राशि का भाग्य रत्न कौन सा है BEST 2025

कर्क राशि का भाग्य रत्न कौन सा है

आपके अपने ब्लॉग में आप सभी लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है आज हम बात करने वाले हैं कर्क राशि या सिर्फ कर्क लग्न के जो जातक जातिका हैं उनका भाग्य रत्न क्या है कर्क लग्न या कर्क राशि का भाग्य रत्न पुखराज है क्योंकि जो लोग नहीं जानते हैं

उन्हें हम बता दें कि भाग्य भाव हर कुंडली के अंदर नवम भाव होता है नवम भाव को भाग्य भाग कहा जाता है और नवम भाव के स्वामी को भागेश की संज्ञा दी गई है

और भागेश का जो रत्न है उसे धारण करने से ही भाग्य का सितारा चमकता है तो कर्क लग्न की कुंडली हो या कर्क राशि के जातक है उनका जो भाग्य भाव का स्वामी है वह बृहस्पति है गुरु के नाम से भी जानते हैं देवों के गुरु के नाम से जानते हैं और बृहस्पति देव का जो रत्न है वह पुखराज है

यदि आप पुखराज धारण नहीं कर सकतेवह लोग हल्दी की गांठ भी धारण कर सकते हैं जब भी रत्न धारण करें उसकी प्राण प्रतिष्ठा जरूर कर ले रत्नों में प्राण होगा तभी मैं आपके लिए फलदायक होगा रत्नों को प्राण प्रतिष्ठित करने के लिए मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित करना पड़ता है

गुरु के मंत्रों का जप करके आप पुखराज को अभिमंत्रित कर सकते हैं ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नमः इस मंत्र का जाप कर सकते हैं

या ॐ ब्रम बृहस्पतए नमः इस मंत्र का जाप कर सकते हैं यदि आप अपनी जन्म कुंडली का विश्लेषण कराना चाहते हैं तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं फिर मिलेंगे किसी ने प्रश्न के उत्तर के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहें

हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ

अपनी जन्मकुंडली दिखाए

Leave a Comment

Scroll to Top