You are currently viewing भाग्य रत्न क्या है
भाग्य रत्न क्या है

भाग्य रत्न क्या है

भाग्य रत्न क्या है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा रत्न जो आपके लिए आपके भाग्य को बढाने वाला हो उस भाग्य रत्न कहते है| जन्मकुंडली के 12 भावो में नवम भाव भाग्य को दर्शाता है | भाग्य भाव के स्वामी का रत्न धारण करने से आपके भाग्य में वृद्धि होती है | जन्म लग्न के अनुसार आप अपने भाग्य रत्न को जान सकते है| आब आपको बता रहे है किस लग्न के लिए भाग्य रत्न क्या है

मेष लग्न के लिए पीला पुखराज

वृष लग्न के लिए नीलम

मिथुन लग्न के लिए नीलम

कर्क लग्न के लिए पीला पुखराज

सिंह लग्न के लिए मूंगा

कन्या लग्न के लिए हीरा या अमेरिकन जर्किन

तुला लग्न के लिए पन्ना

वृश्चिक लग्न के लिए मोती

धनु लग्न के लिए माणिक

मकर लग्न के लिए पन्ना

कुंभ लग्न के लिए हीरा या अमेरिकन जर्किन

मीन लग्न के लिए मूंगा

ये इन लग्नो के लिए मूल रत्न है अगर आप मूल रत्न धारण करते है तो आपको लाभ होता है कई बार ज्योतिषी या पंडित आपको इनके उपरत्न भी धारण करने को कहते है| मेरे अनुभव में आया है की ये उपरत्न इतना प्रभाव नहीं देते जितना की मूल रत्न

हरि ॐ

astrology in 2020 dheeraj midha astrology

Looking For Job

Sell Yor Old Stuff

Leave a Reply