You are currently viewing astrology signs and anger out of 12 they are 3
astrology signs and anger

astrology signs and anger out of 12 they are 3

astrology signs and anger

क्रोध व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है आइये जानते है कुंडली में ऐसे कौन से योग होते है जिसके कारण व्यक्ति को क्रोध अधिक आता है|

जैसा की हम सभी जानते है भचक्र में 12 राशियों में 3 रशिया अग्नि तत्व की है| मेष , सिंह और धनु अगर आपकी लग्न राशि मेष, सिंह और धनु है तो आपको क्रोध ज्यादा आ सकता है|

astrology signs and anger

नौं ग्रहों में सूर्य और मंगल अग्नि तत्व के ग्रह है अगर इनका सम्बन्ध लग्न से हो जाये तो भी क्रोध अधिक आता है|

लग्नेश का सम्बन्ध भी यदि इन राशियों (मेष , सिंह ओर धनु )से हो जाये इन में स्थित होकर तो भी क्रोध अधिक आता है|

do you want astrology consultation

लग्नेश का सम्बन्ध सूर्य या मंगल से हो जाये तो भी क्रोध अधिक आता है|

लग्न में सूर्य या मगल स्थित हो जाने से में क्रोध अधिक आता है|

लग्न के दोनों ओर यानि दुसरें और बारवें भाव में क्रूर ग्रहों (सूर्य , मंगल )की स्थिथि हो जाने से भी क्रोध अधिक आता है|

छठे और आठवें भाव में क्रूर ग्रहों (सूर्य , मंगल ) की स्थिथि हो जाने से भी क्रोध अधिक आता है|

LOOKING FOR HOME

Leave a Reply