You are currently viewing Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024
vastu tips for showroom

Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024

Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024

ASTROLOGY CONSULTATION
  1. Showroom यदि आकर में शेर्मुखी हो तो लाभदायक होता है|
  2. Showroom में ग्राहकों के आने का रास्ता उत्तर (N), उत्तर उत्तर -पूर्व (NNE), पूर्व (E), पूर्व उत्तर – पूर्व (ENE), दक्षिण दक्षिण – पूर्व (SSE), पश्चिम पश्चिम – उत्तर (WNW) में अपनी दिशा के अनुसार बनाया जा सकता है|
  3. Showroom में मालिक के बैठने का स्थान दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य ) में होना चाहिए|
  4. Showroom में फर्श की ढलान दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की तरफ होनी चाहिये|
  5. Showroom में पीने का पानी उत्तर दिशा में रखना चाहिए| उत्तर पूर्व में भी रखा जा सकता है|
  6. Showroom में बिजली के उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, बिजली के स्विच पैनल, मीटर इन्वेर्टर, cctv कैमरा इत्यादि का box दक्षिण पूर्व (आग्नेय ) में होना चाहिए|
  7. Showroom में भारी सामान दक्षिण – पश्चिम(नैऋत्य), दक्षिण, पश्चिम, वायव्य में भार व ऊंचाई के क्रमानुसार रखना चहिये|
  8. Showroom में ज्यादा से ज्यादा सामान दक्षिण – पश्चिम (नैऋत्य ) से दक्षिण – पूर्व (आग्नेय ) तक रखना है| उत्तर – पूर्व (ईशान) में सामान न रखे| Showroom के ब्रह्म स्थान को भी खाली रखना चाहिए| वहा भी किसी भी प्रार का भर न हो,खली साफ़ और
  9. Showroom अगर ऐसे सामान का है जहाँ पर रिपेयरिंग भी होती है तो रिपेयरिंग स्टाफ को दक्षिण – पूर्व (आग्नेय ) या पूर्व दिशा में बैठना चाहिए|
  10. Showroom में मंदिर आपने उत्तर पूर्व (ईशान ) से दक्षिण – पूर्व (आग्नेय ) तक कही भी बनाया जा सकता है| main गेट के सामने मंदिर बिलकुल भी ना लागाये|
  11. Showroom में main गेट या शटर को खलते या बंद करते समय किसी भी प्रकार की नकारात्मक ध्वनि (आवाज ) नहीं आनी चाहिए| इसका उचित रख रखाव होना चाहिए|
VASTU CONSULTATIONS

Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024

Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024

Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024

FloorDekho

Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024

Leave a Reply