Best Vastu Tips For Showroom In Hindi For 2024
- Showroom यदि आकर में शेर्मुखी हो तो लाभदायक होता है|
- Showroom में ग्राहकों के आने का रास्ता उत्तर (N), उत्तर उत्तर -पूर्व (NNE), पूर्व (E), पूर्व उत्तर – पूर्व (ENE), दक्षिण दक्षिण – पूर्व (SSE), पश्चिम पश्चिम – उत्तर (WNW) में अपनी दिशा के अनुसार बनाया जा सकता है|
- Showroom में मालिक के बैठने का स्थान दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य ) में होना चाहिए|
- Showroom में फर्श की ढलान दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की तरफ होनी चाहिये|
- Showroom में पीने का पानी उत्तर दिशा में रखना चाहिए| उत्तर पूर्व में भी रखा जा सकता है|
- Showroom में बिजली के उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, बिजली के स्विच पैनल, मीटर इन्वेर्टर, cctv कैमरा इत्यादि का box दक्षिण पूर्व (आग्नेय ) में होना चाहिए|
- Showroom में भारी सामान दक्षिण – पश्चिम(नैऋत्य), दक्षिण, पश्चिम, वायव्य में भार व ऊंचाई के क्रमानुसार रखना चहिये|
- Showroom में ज्यादा से ज्यादा सामान दक्षिण – पश्चिम (नैऋत्य ) से दक्षिण – पूर्व (आग्नेय ) तक रखना है| उत्तर – पूर्व (ईशान) में सामान न रखे| Showroom के ब्रह्म स्थान को भी खाली रखना चाहिए| वहा भी किसी भी प्रार का भर न हो,खली साफ़ और
- Showroom अगर ऐसे सामान का है जहाँ पर रिपेयरिंग भी होती है तो रिपेयरिंग स्टाफ को दक्षिण – पूर्व (आग्नेय ) या पूर्व दिशा में बैठना चाहिए|
- Showroom में मंदिर आपने उत्तर पूर्व (ईशान ) से दक्षिण – पूर्व (आग्नेय ) तक कही भी बनाया जा सकता है| main गेट के सामने मंदिर बिलकुल भी ना लागाये|
- Showroom में main गेट या शटर को खलते या बंद करते समय किसी भी प्रकार की नकारात्मक ध्वनि (आवाज ) नहीं आनी चाहिए| इसका उचित रख रखाव होना चाहिए|