You are currently viewing Best Vastu Tips For South Facing Shop In Hindi For 2024

Best Vastu Tips For South Facing Shop In Hindi For 2024

Best Vastu Tips For South Facing Shop In Hindi For 2024

ASTROLOGY CONSULTATION
  1. south facing shop का वास्तु करने से पहले उसके बाहर का वास्तु करना आवश्यक है south facing shop बाहर किसी प्रकार का गड्ढा नहीं होना चाहिए| अगर आगे की सड़क या गली टूटी फूटी है तो आप उसे रिपेयर करवा ले |
  2. south facing shop के बाहर किसी प्रकार का खुला हुआ सीवर या नाली नहीं होनी चहिये| अगर खुली खुली हुई नाली है या सीवर खुला हुआ है तो उसे ढकवा दे | जिन पत्थरों से उसे धक्वाया जाये वो भी लाल रंग के होने चाहिए|
  3. south facing shop के बहार किसी प्राकर का कूड़ा कचरा नहीं बिखरा होना चाहिए|
  4. south facing shop गन्दा पानी दूसरों के यहाँ से आया हुआ या बरसात का इकट्ठा हुआ पानी नहीं होना चाहिए|
  5. south facing shop के south east (दक्षिण पूर्व ) में अगर कोई बिजली का खम्भा है या कोई ट्रांसफार्मर है तो घबराने की कोई बात नहीं है यानि उससे कोई परेशानी नहीं है |
  6. south facing shop के बहार पानी नही होना चाहिए यानी अपने भी पानी का छिडकाव नहीं करना है|
VASTU CONSULTATIONS

Best Vastu Tips For South Facing Shop In Hindi For 2024

  1. south facing shop के बहार south east यानि दक्षिण पूर्व कोण (आग्नेय) में यदि कोई ट्रांसफार्मर या कोई बिजली का खम्बा है तो उससे कोई परेशानी नहीं है|
  2. south facing shop के बहार यदि लगातार पानी गिरता रहेगा तो बे वजह पैसे की बर्बादी होती रहेगी|
  3. south facing shop का main गेट यानि शटर को जंग न लगा हो, टुटा फुटा न हो बंद करते समय खोलते समय आवाज नहीं आनी चाहिए| समय समय पर ग्रीसिंग या ओइलिंग करते रहे| शटर पर निट्टी नहीं होनी चाहिए |
  4. south facing shop के शटर पर रंग लाल ,गुलाबी, महरून रंग हो तो सबसे अच्छा होता है|
  5. south facing shop का नाम बोर्ड भी अच्छी हालत में हो मिट्टी न हो, फ्लेक्स हो तो वह साफ दिखता हो कही से भी फटा न हो | पेंटेड है तो कही से मिटा हुआ ना हो अगर ऐसा है तो नया पेंट करवा ले और अपना नाम लिखवाये जिस भी नाम से आप व्यापार करते है|
  6. south facing shop में dukan का बिजली का मीटर, इन्वेर्टर आदि south east दक्षिण पूर्व (आग्नेय कोण ) में होना चाहिए|
  7. south facing shop में मंदिर आप north उत्तर दिशा ,north east उत्तर पूर्व कोण (ईशान), east पूर्व दिशा में (अगर धूप अगरबत्तती जलाते है ) कही भी लगा सकते है मंदिर में मुर्तिया या तस्वीरे ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए|
  8. south facing shop में अपनी दूकान या काम की प्रक्रति के अनुसार आप वास्तु के कुछ और नियम भी लागू कर सकते है | इससे भी आपको लाभ मिलेगा |
  9. south facing shop में पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व कोण (ईशान) में करनी चाहिए| भूल कर भी पानी की व्यवस्था दक्षिण क्षेत्र {दक्षिण दिशा, दक्षिण पश्चिम कोण (नैऋत्य), दक्षिण पूर्व (आग्नेय) } में ना करे|
  10. south facing shop में मालिक के बठने की जगह south west दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य) में होनी चाहिए|
  11. south facing shop गल्ला cash box अपनी दाहिनी तरफ रखे|

Best Vastu Tips For South Facing Shop In Hindi For 2024

  1. south facing shop में ग्राहकों के आने का रास्ता south east से रखने से ग्राहकी बनी रहती है| और ग्राहक भी ज्यादा आते है|
  2. south facing shop में भारी सामान दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य) दक्षिण, पश्चिम दिशा, पश्चिम उत्तर कोण (वायव्य) में रख सकते है| हल्का सामान उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में रखे| उत्तर पूर्व में भूल कर भी सामान न रखे इस स्थान को खली रखना है|
  3. दक्षिण पूर्व में लाल रंग का बल्ब लगाना चाहिए इससे आपका लाभ बढेगा|

Best Vastu Tips For South Facing Shop In Hindi For 2024

FloorDekho

Best Vastu Tips For South Facing Shop In Hindi For 2024

Leave a Reply