सोमवार के उपाय जो आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी कर सकते है
somvar ke upay
- सोमवार का दिन भोले नाथ को समर्पित है भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति की सारी इच्छाएँ पूरी हो जाती है|
- सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करने से भोले नाथ अति शीघ्र प्रसन्न होते है और आपकी मनोकामना पूरी करते है| इस दिन हर व्यक्ति को कच्चा दूध शिवलिंग पर जरूर अर्पित करना चाहिए|
- somvar ke upay कच्चा दूध न भी हो तो आप स्वच्छ जल से भी भगवान शिव का अभिषेक कर सकते है|
- सोमवार के दिन ॐ नम: शिवाय , श्री महा मृत्युंजय मन्त्र का जाप करना अति लाभदायक मान गया है|
- सोमवार के दिन शिव चालीसा, शिव कवच का पाठ करने से भी भोले नाथ की कृपा प्राप्त होती है|शनिवार का सबसे आसन उपाय
- सोमवार के दिन अपनी माता का आशीर्वाद हर व्यक्ति को प्राप्त करना चाहिए| कहते है सोमवार के दिन माता को प्रसन्न कर के आप चन्द्र ग्रह से जनित दोषों से मुक्ति प्राप्त कर सकते है|
- सोमवार के दिन आप मोती रत्न भी धारण कर सकते है| सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह से भी सम्बंधित है|
- सोमवार के गो माता को उबले हुए चावल में देसी खांड मिला कर खिलाने से भी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है|
- सोमवार के दिन अर्धनारेश्वर भगवान की पूजा उपासना करने से दाम्पत्य जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है|
- सोमवार के दिन बेल पत्र पर ॐ नमः शिवाय सफ़ेद चन्दन से लिख कर शिवलिंग पर अर्पित करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है|
ज्योतिष परामर्श के लिए आज ही समपर्क करे
dheeraj midha astrology