Best Vastu Tips To Attract Customers In Hindi For 2024
- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दूकान में वास्तु के नियमो का पालन करना होगा| आपको हमेशा ऐसी दूकान का चुनाव करना चाहिए जिसका आकर वर्गाकार या आयताकार हो| कहते है शेर मुखी दूकान सबसे ज्यादा लाभदायक होती है|
- आपकी दूकान में गढ़को के आने का रास्ता उत्तर दिशा, पूर्व दिशा या उत्तर- पूर्व कोण (ईशान ) से होना चाहिए|
- आपकी दूकान के सामने किसी भी प्रकार का कोई अवरोध नहीं होना है | जैसे बिजली का खम्बा इत्यादि|
- दूकान के मालिक को दक्षिण – पश्चिम कोण (नैऋत्य) में बैठने का स्थान बनना चाहिए|
- दूकान के मालिक को हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए | और अपने स्टाफ को भी उत्तराभिमुख होकर कार्य करने को कहना चाहिए| अगर किसी करना से उत्तराभिमुख न हो सके तो पूर्वाभिमुख होना चाहिए|
- दूकान में आको माँ लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी की प्रतिमा भी रखनी चाहिए | यदि आपने मंदिर नहीं बनाया हुआ तो आप चांदी के सिक्के पर इनका प्रतिरूप अपने गल्ले में भी रख सकते है| Best Vastu Tips To Attract Customers In Hindi For 2024
- आपको अपनी दूकान में गल्ला यानि cash काउंटर इस प्रकार से रखना चाहिए| जिससे जब भी आप उसे खोले उसका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए | उत्तर दिशा में धन के अध्यख कुबेर जी का स्थान होता है|
- आपको अपनी दूकान में सभी प्रकार का बिजली से सम्बंधित सामान या उपकरण दक्षिण- पूर्व में (आग्नेय कोण ) में रखने चाहिए| जिसे बिजली का मीटर , इन्वेर्टर इत्यादि|
- अपनी दूकान में जल की व्यवस्था आपको उत्तर दिशा में करनी चाहिए|
- आपको अपनी dukan में सभी प्रकार का भारी सामान दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य} में रखना चाहिए उसके बाद दक्षिण दिशा में उससे कम भारी सामान पश्चिम दिशा में और उससे भी कम भारी उत्तर पश्चिम में रखना चाहिए| भूल कर भी सामान उत्तर – पूर्व (ईशान कोण ) में ना रखे|
- आपको अपनी दूकान में साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना है| ख़ास टूर पर मकड़ी के जले न लगने दे इससे आपका संघर्ष ज्यादा करना पड़ता है|
- अपनी दूकान के मेन गेट के सामने किसी प्रकार का कूड़ा करकट न जमा होने दे| अगर दूकान के बहार कोई खुली हुई नाली है तो उसे ढकवा दे|
- अपनी दूकान में पवित्र मंत्रो की धुन हर सुबह शाम आपको बजानी चाहिए | इससे सकारत्मक ऊर्जा का फैलाव होता है|
- अपनी दूकान के फर्श की स्लोप को उत्तर दिशा या ईशान की तरफ रखे इससे धन आगमन के रासे और मिलेंगे|Best Vastu Tips To Attract Customers In Hindi For 2024
Best Vastu Tips To Attract Customers In Hindi For 2024
- south facing shop के बहार south east यानि दक्षिण पूर्व कोण (आग्नेय) में यदि कोई ट्रांसफार्मर या कोई बिजली का खम्बा है तो उससे कोई परेशानी नहीं है|
- south facing shop के बहार यदि लगातार पानी गिरता रहेगा तो बे वजह पैसे की बर्बादी होती रहेगी|
- south facing shop का main गेट यानि शटर को जंग न लगा हो, टुटा फुटा न हो बंद करते समय खोलते समय आवाज नहीं आनी चाहिए| समय समय पर ग्रीसिंग या ओइलिंग करते रहे| शटर पर निट्टी नहीं होनी चाहिए |
- south facing shop के शटर पर रंग लाल ,गुलाबी, महरून रंग हो तो सबसे अच्छा होता है|
- south facing shop का नाम बोर्ड भी अच्छी हालत में हो मिट्टी न हो, फ्लेक्स हो तो वह साफ दिखता हो कही से भी फटा न हो | पेंटेड है तो कही से मिटा हुआ ना हो अगर ऐसा है तो नया पेंट करवा ले और अपना नाम लिखवाये जिस भी नाम से आप व्यापार करते है|
- south facing shop में dukan का बिजली का मीटर, इन्वेर्टर आदि south east दक्षिण पूर्व (आग्नेय कोण ) में होना चाहिए|
- south facing shop में मंदिर आप north उत्तर दिशा ,north east उत्तर पूर्व कोण (ईशान), east पूर्व दिशा में (अगर धूप बत्जोती अगरबत्तती जलाते है ) कही भी लगा सकते है मंदिर में मुर्तिया या तस्वीरे ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए|
- south facing shop में अपनी दूकान या काम की प्रक्रति के अनुसार आप वास्तु के कुछ और नियम भी लागू कर सकते है | इससे भी आको लाभ मिलेगा |
- south facing shop में पीने के पानी की व्यवस्था उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व कोण (ईशान) में करनी चाहिए| भूल कर भी पानी की व्यवस्था दक्षिण क्षेत्र {दक्षिण दिशा, दक्षिण पश्चिम कोण (नैऋत्य), दक्षिण पूर्व (आग्नेय) } में ना करे|
- south facing shop में मालिक के बठने की जगह south west दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य) में होनी चाहिए|
- south facing shop गल्ला cash box अपनी दाहिनी तरफ रखे|
Best Vastu Tips To Attract Customers In Hindi For 2024
- south facing shop में ग्राहकों के आने का रास्ता south east से रखने से ग्राहकी बनी रहती है| और ग्राहक भी ज्यादा आते है|
- south facing shop में भारी सामान दक्षिण पश्चिम (नैऋत्य) दक्षिण, पश्चिम दिशा, पश्चिम उत्तर कोण (वायव्य) में रख सकते है| हल्का सामान उत्तर दिशा ओउर पूर्व दिशा में रखे| उत्तर पूर्व में भूल कर भी सामान न रखे इस स्थान को खली रखना है|
- दक्षिण पूर्व में लाल रंग का बल्ब लगाना चाहिए इससे आपका लाभ बढेगा|